Wednesday, December 10, 2008

shahaadat

:शहादत:

चल पड़े थे आँधियों को चीरकर ,
जान अपनी उस हथेली पर लिए |
मंजिलों को ध्येय जीवन का समझ ,
उस शिखर पर विजय पाने के लिए ||

आंधियां खुद राह से हटने लगी ,
हौसला पौरुष बुलंदी देखकर |
पर्वतों से राह उसने छीन ली ,
जीत का सेहरा उठाना सोचकर ||

नाव की पतवार खुद चलने लगी ,
नीर की अनजान धारे मोड़कर |
सागरों की हर लहर लिखने लगी ,
घाट पर अपनी कथा सर फोड़कर ||

महक एक अजान सी आने लगी ,
इस धरा का रुख बदलता मानकर |
हर तरफ चिंगारियां जलने लगीं ,
मत्त फौलादी इरादे जानकार ||

देश था सोया सुनहले स्वप्न में ,
जाग उठा देख शोषण का प्रहर |
राष्ट्र के भीतर नयी ज्वाला जगी ,
सिन्धु में जैसे की बड़वानल लहर ||

क्रांति सारे देश में सहसा उठी ,
हर हृदय में एक ही सी थी तपिश |
देश में पैदा हुए कितने भगत ,
कर्म से प्रारब्ध की रचने कशिश ||



लालिमा नभ में नयी सी छा गयी ,
सुबह की स्वर्णाभ किरणों से निखर |
सृष्टि मानो नमन करने गयी ,
शहादत की वीरता को देखकर ||




**************************